रामनगर : कर्नाटक के रामनगर जिले के श्री कंचागुल मठ के संत बसवलिंग स्वामी की मौत हो गई है। वे मठ के एक कमरे में मृत पाए गए। पुलिस इसे संदिध मौत बता रही है और कुडूर पुलिस स्टेशन में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है।
Chhattisgarh: दीपावली में नक्सलियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत और कोहराम…
करीब दो महीने पहले कर्नाटक के बेलगाम के श्री गुरु मादिवलेश्वर मठ में बसव सिद्धलिंग स्वामी का शव मिला था। शिष्यों ने जब मठ का कमरा खोला तो सिद्धलिंग का शव फांसी से लटका हुआ था। कयास लगाए गए थे कि वे लिंगायत मठ में यौन शोषण से जुड़े एक ऑडियो में अपना नाम आने से परेशान थे।