spot_img
HomeBreakingSwati Maliwal Case : बिभव कुमार की जमानत याच‍िका तीस हजारी कोर्ट...

Swati Maliwal Case : बिभव कुमार की जमानत याच‍िका तीस हजारी कोर्ट ने की खार‍िज

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव और सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी, इस दौरान पुलिस टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

टीम ने आप की राज्यसभा सांसद से मारपीट करने के आरोप में बिभव से सवाल पूछे और थोड़ी ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच, बिभव कुमार का एक ई-मेल सामने आया है जो उन्होंने गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस को लिखा था. खबर लिखते वक्त अपडेट आया कि बिभव ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की.

इसे भी पढ़ें :-PM Modi की टिप्पणी ‘कांग्रेस राम मंदिर ढहा देगी’ पर सलमान खुर्शीद ने आपत्ति जतायी

गिरफ्तारी के बाद बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की. इस याचिका पर आज ही सुनवाई हु, जिसे ई कोर्ट ने खारिज कर दिया. बिभव कुमार के वकील ने मीडिया से कहा- मैंने दलील दी है कि कोई मामला नहीं है और यह अंतरिम जमानत का मामला है. मैंने अग्रिम जमानत की वकालत की है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज और कवरेज में जो देखा गया है. बयान में यह नहीं बताया गया है कि आदेश को तीन दिन की देरी से आज के लिए सुरक्षित रखा गया है.

इसे भी पढ़ें :-कड़ी मेहनत और अनुशासन से प्रयास विद्यालय के बच्चों को मिली शानदार सफलता

विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को लिखे मेल में कहा- ‘मुझे पता चला है कि सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर में मुझे आरोपी बनाया गया है. मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया गया है…मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जब भी जांच अधिकारी द्वारा कहा जाएगा, मैं सहयोग करने और जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं. मैंने भी 13 मई को हुई घटना को लेकर शिकायत की है, जिस पर दिल्ली पुलिस संज्ञान ले.’

बता दें…मालूम हो कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. मालीवाल ने आगे बताया कि उनके साथ ये सब 13 मई को हुआ था, इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने इस केस में 10 टीमों का गठन किया था, जिसमें से 4 टीमें बिभव की लोकेशन का पता लगा रही थीं.

इसे भी पढ़ें :-अटल मॉनिटरिंग पोर्टल : योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में होगी आसानी

वहीँ, दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि बिभव दिल्ली के बाहर नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं. फिर शनिवार दोपहर पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची और बिभव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस केस में आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि मालीवाल झूठ बोल रही हैं और वह केजरीवाल को फंसाने के लिए बीजेपी की साजिश का हिस्सा हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img