नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज भारतीय नजरिए से बेहद शानदार हुआ है. विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पहले पहल पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की, और 62 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलकर वापस लौटे.
वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं. पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने ग्रीन टीम की जमकर आलोचना की है. इस बीच उन्होंने भारतीय टीम के लिए जारी टूर्नामेंट में अच्छे संकेत बताए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है कोहली अपने सर्वोत्तम लय में चल रहे हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी अपनी भूमिका को बखूबी अदा कर रहे हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत व्यवस्थित नजर आ रही है.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया. वहीं कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में होने पर अकेले मैच जीताते हैं. क्रिकेट में ये सब चीजें काफी मायने रखती हैं. जब आप उम्दा प्रदर्शन कर रहे होते हैं और टीम जीत रही होती है. इससे यह साफतौर पर पता चलता है कि चीजें सबकुछ सही चल रही हैं.’
उन्होंने कहा, ‘कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच जीता रहे हैं. यह भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने भी अर्द्धशतक लगाया. भारत का शीर्ष क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है. सभी टीमों में भारत और दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम काफी व्यवस्थित नजर आ रहा है. पंड्या भी निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं.’