Telangana Elections 2023 : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए….

Must Read

Telangana Elections 2023 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से छह प्रमुख वादे किए हैं.

मल्लिकार्जुन ने कहा कि तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा घोटाला किया है. लेकिन KCR सरकार के इन घोटालों पर मोदी खामोश रहते हैं. PM मोदी और KCR कितनी भी कोशिश कर लें, वे सत्ता में आ नहीं पाएंगे.

तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है. क्योंकि जनता इनके घोटालों को समझ चुकी है, इनके रिटायरमेंट का दिन आ गया है. कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है. सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था और उसे पूरा कर दिखाया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनते ही योजनाबद्ध तरीके से 2 लाख नौकरियां देने की दिशा में काम किया जाएगा. हम इस वादे को पूरा करने में बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे.हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं. तेलंगाना की जनता अब हर हाल में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है.

Telangana Elections 2023 : तेलंगाना से कांग्रेस का वादा

महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
500 रुपए में गैस सिलेंडर
महिलाओं को फ्री बस सेवा
किसानों को हर साल 15,000 रुपए
खेतीहर मजदूरों को 12,000 रुपए
धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस
200 यूनिट बिजली फ्री
घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता
तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन
वरिष्ट नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन
10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद
तेलंगाना इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बनाए जाएंगे

इसे भी पढ़ें :-CG Election 2023 : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया

वहीं, एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना, कांग्रेस के ‘तूफान’ का गवाह बनने जा रहा है. हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और इसके बाद हम दिल्ली में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles