तेलुगु सीरीज ‘माया बाजार फॉर सेल’ 14 जुलाई से ‘जी 5’ पर होगी प्रसारित…

0
342

मुंबई: तेलुगु सीरीज ‘माया बाजार फॉर सेल’ 14 जुलाई से ओटीटी मंच ‘जी5’ पर प्रसारित की जाएगी। अभिनेता राणा दग्गुबाती की निर्माण कंपनी ‘स्पिरिट मीडिया’ के सहयोग से इसका निर्माण किया गया है। गौतमी चल्लागुल्ला इसकी लेखक व निर्देशक हैं।

सीरीज में नवदीप पल्लापोलु, ईशा रेब्बा, नरेश विजया कृष्णा, हरि तेजा, झांसी लक्ष्मी, मियांग चेंग, सुनैना और कोटा श्रीनिवास राव जैसे कलाकार नजर आएंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘माया बाजार फॉर सेल’ कई परिवारों की कहनी है, जो ‘माया बाजार’ नाम की सोसाइटी के ‘महंगे विला’ में रहने आते हैं। सरकार द्वारा इस निर्माण को अवैध घोषित किये जाने के बाद शांतिपूर्ण जीवन जीने की उनकी इच्छा पर पानी फिर जाता है।

‘जी5’ के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने बताया कि यह धारावाहिक लोगों के मनोरंजन के लिए एक नई कहानी लेकर आया है। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here