जिस कुर्सी पर गांधी जी, नेहरू जी, इंदिरा जी और सोनिया गांधी जैसे महान लोग बैठे अब उस कुर्सी पर गांधी वादी नेता खरगे जी विराजमान

0
312

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव पूर्ण लोकतांत्रिक पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ’ खरगे जी नये अध्यक्ष हुये’ जिस कुर्सी पर गांधी जी’नेहरू जी’इंदिरा जी और सोनिया गांधी जैसे महान लोग बैठे अब उस कुर्सी पर गांधी वादी नेता खरगे जी विराजमान होगें ‘मुश्किलों के बीच से पार्टी को उसका खोया गौरव वापस दिलाने की जिम्मेदारी अब खरगे जी के संकल्प शील कंधो पर है. यहाँ चर्चा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व पर होना जरूरी है’ शुरुआत करते हैं जब राजीव जी की मृत्यु के बाद भारीमन से सोनिया जी हजार बार निवेदन करने के बाद देश के लोगों का दुख दर्द बांटने के लिये राजनीति में आयी’एक धडा़ बिल्कुल विरोध पर उतारु था. लेकिन सोनिया जी ने बडी़ शालीनता से राजनीति को पुनीत कर्तव्य की तरह मानकर आगे बढ़ती गयी’चुनौतियां कदम दर कदम लेकिन स्व इंदिरा गांधी जी की बहू ने डरना तो सीखा ही नही था’राजीव की तरह भारत की बेहतरी के सपने देखती आगे बढ़ती रही’ विदेशी मूल का मुद्दा उठाने वाले तथाकथित नेता गण सोनिया जी के ह्दय में आत्मसात भारत को देख ही नही पाये’ खैर आगे बढ़ते हैं स्व अटल बिहारी बाजपेयी के इंडिया साइनिंग के झूठे के पोस्टर को सोनिया जी बडे़ आहिस्ता से हटाकर यू पी ए की सरकार बना ली’ यह सिर्फ़ सोनिया जी के नैतिक बल से ही संभव था’ और जिस कुर्सी को पाने के लिये सारे राजनैतिक नेता हर स्र्तर पर उतर जाते हैं (आज के प्रधानमंत्री इस मामले में सबसे आगे) उस प्रधानमंत्री की कुर्सी को बडी़ विनम्रतापूर्वक डाक्टर मनमोहन सिंह को सौपकर सोनिया जी त्याग और ईमानदारी के उस शिखर पर पहुंच गयी जहाँ कोई नेता कितनी भी कोशिश करे कभी नही पहुंच सकता
भाजपा रचित कूट जाल के आगे वह मुस्तैदी से खडी़ रही’लाख झूठे आरोप लगे लेकिन मजाल क्या कि इनके ऊपर कोई असर पडे़’ वह लगातार गांधी नेहरू इंदिरा राजीव सरदार पटेल :मौलाना आजाद’डाक्टर अंबेडकर के सपनों के भारत को मजबूत करने में लगी रही’सोनिया जी के प्रयास से सूचना का अधिकार ‘खाद्य सुरक्षा’मनरेगा जैसे क्रांतिकारी कानून बने जिससे भारतीय जनमानस में एक नये विश्वास का संचार हुआ’ सोनिया जी का कांरवा चलता रहा पूरे देश को एक साथ लेकर’ और आज उन्होंने अपनी कुर्सी फिर इस गांधी के सर्वोदय के नियम के तहत खरगे जी को सौंप दिया’यू पी कांग्रेस के नये अध्यक्ष ब्रज लाल खाबरी जी कहते हैं कि-सोनिया गांधी जैसा विशाल ‘सादगी पूर्ण ‘ईमानदार ‘ममतामयी ब्यक्तित्व ‘ आज और कोई नही है”
हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनका आभार व्यक्त करें
जैसे हिमालय पर्वत’गंगा नदी’भारत देश का कोई विकल्प नही ‘वैसे ही सोनिया गांधी जी का भारतीय राजनीति में कोई विकल्प नही
“सब उपमा कवि रहे जुठारी/केहिं पटतरेहुं विदेह कुमारी
जय हिंद

राजेशतिवारी
युवा राजनैतिक विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here