केरल : केरल में वाहनों पर हाथियों के हमले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को चलकुडी में वालपराई मार्ग पर एक जंगली हाथी ने यात्री बस के सामने आ गया और बस की ओर बढ़ने लगा। ऐसे में ड्राइवर ने 40 से अधिक यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को 8 किमी तक रिवर्स गियर में दौड़ाया। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने वीडियो भी बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फ़िटनेस को लेकर जवानों की चिंता हुई दूर, अबूझमाड़ की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए पुलिस ने खोली जिम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी तेजी से बस की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बस में सवार यात्री घबराकर ड्राइवर को बस बैक करने को कहते हैं। फिर ड्राइवर बस को रिवर्स करना शुरू करता है। जंगल का संकरा रास्ता होने की वजह से ड्राइवर के लिए बस को 8 किलोमीटर तक रिवर्स पर ले जाना किसी स्टंट से कम नहीं था।
ड्राइवर बस को तब तक रिवर्स में चलाता रहा, जब तक हाथी ने उनका पीछा बंद नहीं कर दिया। केरल सरकार की इस बस का नाम चीनीक्कस है, जो चलकुडी-वालपराई मार्ग पर चलती है।
जशपुरनगर : कलेक्टर ने कुनकुरी-लवकेरा-तपकरा रोड निर्माण का किया निरीक्षण
यात्रियों का कहना है कि हाथी ने करीब एक घंटे तक बस का पीछा किया, इसके बाद वह अनाक्कयम के जंगलों में चला गया। इस घटना के बाद यात्रियों के साथ सोशल मीडिया पर भी लोग ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने ड्राइवर को कबाली नाम दिया गया था। दरअसल, एक फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के किरदार का नाम कबाली था।