युवती ने प्रेम का इजहार कर शादी का रखा प्रस्‍ताव, युवक ने ठुकराया, पढ़िये पूरी खबर

Must Read

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक युवती को एक युवक से प्रेम हो गया. युवती ने प्रेम का इजहार कर शादी का प्रस्‍ताव रखा, जिसे युवक ने ठुकरा दिया. इससे आहत युवती ने घर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया.

जब युवती की 5 सहेलियां उनके घर पहुंची तो अपनी सहेली की यह हालत देखकर उन्‍होंने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया. इनमें से 3 युवती की मौत हो गई, जबकि 3 अन्‍य की मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इस अविश्‍वसनीय घटना से गांव में कोहराम मच गया. लोग स्‍तब्‍ध हैं और परिजन तकलीफ से बेहाल. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में यह खौफनाक और दर्दनाक घटनाक्रम हुआ है. 6 सहेलियों ने एक साथ विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की. इस दौरान 3 सहेलियों की मौत हो गई, जबकि 3 का गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल में इलाज चल रहा है. SP कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक में एक लड़की का अपने भाई के साले के साथ प्रेम संबंध चल रहा था.

वह अपने सहेलियों के साथ प्रेम का इजहार कर शादी की पेशकश की मगर लड़के ने इनकार कर दिया. प्रेमी के द्वारा इनकार किए जाने के बाद सभी सहेलियां अपने गांव आईं. उन्‍होंने देखा कि लड़के से प्रेम करने वाली उनकी सहेली ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सभी ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles