The Kashmir Files : फिल्म द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताने वाले इजरायली फिल्म प्रोडयूसर नदाव लैपिड का तीन जूरी ने सर्मथन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूरी मेंबर जिन्को गोटोह, पास्कल चावेंस, जेवियर एंगुलो बारटुरेन ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा- लैपिड ने जूरी चीफ के रूप में जो भी कहा उसे पूरी जूरी जानती है और हम उससे सहमत हैं।
उन्होंने यह दावा भी किया कि लैपिड का अपना ये निजी बयान था। हालांकि इस बयान में भारतीय फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन का नाम नहीं है, जो उस कार्यक्रम में शामिल थे।
मूसेवाला मर्डर केस : मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चार दिनों के लिए बढ़ी NIA रिमांड
दरअसल, गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के समापन समारोह में लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताया था। इसके बाद से ही उनके बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया।
उन्होंने कहा लैपिड ने यह साफ भी कर दिया कि उनका मतलब कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को नकारना नहीं था, बल्कि उन्होंने केवल फिल्म के सिनेमैटिक जोड़-तोड़ पर टिप्पणी की थी। यह त्रासदी तो एक सीरियस फिल्म की हकदार है। लैपिड अपनी टिप्पणी को लेकर माफी भी मांग चुके हैं।
Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता के हत्यारों का नार्को टेस्ट होगा
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन समारोह में जूरी चीफ लैपिड ने जूरी मेंबर्स की ओर से एक बयान दिया था। जिसमें कहा था कि हम सभी 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से परेशान और हैरान थे, जो हमें एक वल्गर प्रोपेगेंडा की तरह लगी। फिल्म इस तरह के समारोह के लिए उचित नहीं है और उनके इस बयान पर हम कायम हैं।
इसे स्पष्ट करने के लिए हमने फिल्म के कंटेंट पर कोई राजनीतिक रुख नहीं लिया था। हम केवल एक कलात्मक बयान दिया। लेकिन इस मुद्दे पर पहले मंच पर राजनीति हुई और फिर बाद में नदाव पर पर्सनल अटैक किए गए हम इस बात से बहुत दुखी हैं। जूरी का इस तरह का कोई इरादा नहीं था।
रायपुर में संदीप थौरानी का व्याख्यान…लैंगिक समानता के विषय में विस्तार से कानूनी जानकारी,महिला अधिकारों पर डाला प्रकाश
जिंको गोटोह एक ऑस्कर नामांकित अमेरिकी निर्माता हैं। जेवियर एंगुलो बार्टुरन डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और फ्रांस के पत्रकार हैं। पास्कल चावांस फ्रांस के फिल्म ऐडिटर हैं।