चिराग परियोजना की सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Must Read

रायपुर, 16 सितम्बर 2022 : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में चिराग परियोजना की सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चिराग परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कृषि विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिराग परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो की आजीविका के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यों को शामिल करें। उन्होंने पाम आईल उत्पादन के लिए संभावनाओं की तलाश करने कहा है।

बैठक में चिराग परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में स्थानीय आजीविका के माध्यम से खाद्य सुरक्षा हासिल करने एवं स्थानीय जैव विविधता के पोषक तत्वों को पोषण में शामिल करने तथा कृषि उत्पादों को स्थानीय बाजार में मार्केटिंग के संबंध में सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में चिराग परियोजना की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सलाहकार समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles