छापा मारने गये DSP को खनन माफियाओं ने गाड़ी से कुचला, मौके पर मौत, मचा हड़कंप…

0
387
छापा मारने गये DSP को खनन माफियाओं ने गाड़ी से कुचला, मौके पर मौत, मचा हड़कंप...

नई दिल्ली: हरियाणा में खनन माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे.

वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे. कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की. तभी उन्हें टक्कर मार दी गई. टक्कर डंपर से मारी गई थी. इससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here