मुंबई : दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपनी पहली ही फिल्म ‘कला’ से साबित कर दिया कि अगर उन्हें सही मौके मिलते रहे, तो इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना सकते हैं। फिल्म ‘कला’ के बाद नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। इन दो फिल्मों के बाद नेटफ्लिक्स पर ही बाबिल खान की पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) स्ट्रीम होने जा रही है।
यशराज फिल्म्स की इस सीरीज में बाबिल खान दमदार भूमिका में नजर आएंगे। पिता के साथ तुलना किए जाने पर बाबिल खान का कहना है कि वह उनके जैसा बिल्कुल भी बनने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
इसे भी पढ़ें :-MP News : दुष्कर्म पीड़िता के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने घटाई दोषी की सजा
अभिनेता बाबिल खान वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) के जरिए यशराज कैंप में एंट्री कर रहे हैं। बाबिल खान कहते हैं, ‘वाईआरएफ की पहली ओटीटी (OTT) सीरीज का हिस्सा बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ ‘द रेलवे मेन’ 2 दिसंबर 1984 की देर रात भोपाल में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली फैक्ट्री से घातक मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसाव पर आधरित है। इस घटना में हजारों लोग मारे गए और लाखों लोग इससे अब भी प्रभावित मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें :-Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा आज, जानिए भगवान श्रीकृष्ण की पूजाविधि और महत्व…
वेब सीरीज द रेलवे मेन’ की कहानी उन रेल कर्मियों के साहस की कहानी है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर गैस कांड के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर फंसे लोगों को अपनी सूझ बूझ से बचाया था। इस सीरीज में आर माधवन ने सेंट्रल रेलवे के जीएम, केके मेनन ने भोपाल के स्टेशन मास्टर और बाबिल खान ने एक ऐसे लोको पायलट की भूमिका निभाई है, जिसकी नौकरी के पहले ही दिन ये हादसा हो जाता है। बाबिल खान कहते हैं, ‘यह वेब सीरीज साल 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है।’
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: नशे में धुत्त कार चालक ने दो स्कूटी सवारों को मारी ठोकर, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ से पहले बाबिल खान की फिल्म ‘कला’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी। फिल्म ‘कला’ में भले ही उनका किरदार छोटा था, लेकिन उनके किरदार को काफी पसंद किया। ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में वह अभिनय के मामले में एक कदम आगे ही दिखे लेकिन इन दोनों में उनके अभिनय में जो समानता दिखी वह यह थी कि उनका अभिनय देखकर उनके पिता इरफान खान की याद आ जाती है। बाबिल खान इन दिनों इसी प्रत्याशा से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :-पत्नी से अलग हुए Raymond के एमडी गौतम सिंघानिया
वहीँ, समीक्षकों का कहना है कि अपने पिता के अभिनय की छाया बाबिल की तरफ दर्शकों को खींचकर तो ला सकती है लेकिन यह लंबे समय तक उनके काम नहीं आएगा। बॉलीवुड में ऐसे बहुत स्टार किड्स हैं, जो अपने पिता की अभिनय की छाया से निकल नहीं पाए और अच्छे अभिनेता होने के बाद खुद को स्थापित नहीं कर पाए। पिता इरफान खान का नाम जुड़ा होने से बाबिल को दर्शकों की काफी हद तक सहानुभूति मिली है और निश्चित रूप से आगे भी मिलती रहेगी। हालांकि, बाबिल खान हमेशा से ही अपनी अभिनय यात्रा को लेकर मुखरता से यह कहते नजर आए हैं कि वह अपना अलग मुकाम तय करेंगे। पिता के साथ तुलना किए जाने पर उन्होंने हमेशा यही कहा है कि वह बिल्कुल भी वैसा बनने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएंगे।