टीचर ने मुस्लिम स्टूडेंट को बुलाया आतंकी….कहा-तुम कसाब जैसे हो…कॉलेज ने टीचर को सस्पेंड किया

Must Read

नई दिल्ली : कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज टीचर ने मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकी से की, जिसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीचर ने स्टूडेंट से उसका नाम पूछा था। जब छात्र ने नाम बताया तो टीचर ने कहा- ओह! तुम कसाब जैसे हो।

स्टूडेंट ने टीचर के इस कमेंट पर पलटवार किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाकया शुक्रवार को मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ। इस दौरान बाकी स्टूडेंट चुपचाप बैठे दिखाए दिए।

रायपुर : स्वदेश दर्शन योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण

स्टूडेंट ने कहा- 26/11 कोई मजाक की बात नहीं है
स्टूडेंट ने टीचर के कमेंट पर कहा, ‘26/11 कोई मजाक उड़ाने की बात नहीं है। इस देश में मुस्लिम होना और रोजाना ऐसी बातों को सुनना मजाक नहीं है। आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते, वो भी ऐसे नीचा दिखाने के तरीके से। ये कोई मजाक नहीं है।’

जब स्टूडेंट गुस्से में आ गया, तो टीचर ने मामला संभालते हुए उससे कहा, ‘तुम मेरे बेटे जैसे हो।’ इस पर स्टूडेंट ने पूछा कि क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करेंगे? क्या आप उसे भी ऐसे टेररिस्ट के नाम से बुलाएंगे?

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे ASI से कराने के फैसले पर HC में सुनवाई पूरी, फैसला रिजर्व

इस पर टीचर ने न कहा। तो स्टूडेंट ने आगे कहा- अगर आप अपने बेटे को टेररिस्ट नहीं बोल सकते, तो मुझे कैसे बोल सकते हैं? वो भी इतने लोगों के सामने? आप प्रोफेशनल हैं, टीचर हैं। टीचर के सॉरी कहने पर स्टूडेंट ने कहा- आपके सॉरी से न तो आपकी सोच बदलेगी और न ही यहां आपका तौर-तरीका बदलेगा।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टीट्यूट ने टीचर को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टूडेंट की काउंसिलिंग भी कराई गई। इंस्टीट्यूट ने एक बयान करके कहा कि हम ऐसे बर्ताव को माफ नहीं करते। इस इंस्टीट्यूट में यह ऐसा अकेला मामला है, जिसे हम अपनी पॉलिसी के मुताबिक डील करेंगे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles