युवक ने युवती को भगा ले गया, महिला ने बेटी बचाओ महापंचायत’ में शख्स को मारे चप्प…

Must Read

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर में हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक नकाबपोश महिला स्टेज पर चढ़ गई और माइक पकड़कर अपने मुद्दे बताने लगी. महिला ने कहा कि हिन्दू एकता मंच ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम पर नेतागिरी कर रहा है. मैं इलाज के लिए भटक रही हूं और मदद नहीं मिल रही. जब स्टेज पर मौजूद हिंदू एकता मंच के एक कार्यकर्ता ने महिला को माइक से हटाने की कोशिश की तो उसने अपना चप्पल निकालकर उसको मारना शुरू कर दिया.

महिला का आरोप है कि स्टेज पर मौजूद जिस शख्स को उसने चप्पल से मारा, उसका बेटा उसकी बेटी को भगाकर ले गया और शादी कर ली. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज जब महिला को पता चला कि बेटे का बाप हिंदू एकता मंच के ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में आ रहा है, तो वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और अचानक स्टेज पर चढ़कर शख्स को चप्पल से मारने लगी.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles