लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़ा होने पर कर दी गला दबाकर हत्या…शव के किए 35 टुकड़े

0
289
लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़ा होने पर कर दी गला दबाकर हत्या...शव के किए 35 टुकड़े

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 6 महीने पहले हुई श्रद्धा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड एक आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासे किए है। दोनों लिव इन में रह रहे थे। एक दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आफताफ ने श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए।

लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़ा होने पर कर दी गला दबाकर हत्या...शव के किए 35 टुकड़े

दरअसल देश की राजधानी दिल्ली से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां, आफताब नाम के एक शख्स ने श्रद्धा नाम की एक युवती को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। लड़की के करीब 35 टुकड़े कर आफताब ने उन्हें अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिया। महरौली थाने की पुलिस ने करीब छह महीने पहले हुई हत्या के मामले को सुलझा दिया है। पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आफताब और श्रद्धा की दोस्ती मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम के दौरान हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। परिवार का विरोध करने पर दोनों भागकर दिल्ली आ गए। श्रद्धा के परिवार वाले सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी लेते रहते थे। लेकिन जब सोशल मीडिया पर अपडेट आना बंद हो गया, तब लड़की के पिता दिल्ली में पहुंचे।

Raipur : मुख्यमंत्री ने ’नेहरू का भारत डॉटकॉम’ वेबसाइट का किया लोकार्पण

बेटी के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी। श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी। यहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई और दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई।

आरोपी आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने तैस में आकर युवती की गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद वह शव को बाथरूम में ले गया। बाथरूम में उसने चापड़ से युवती के शव के करीब 35 टुकड़े किए। जब बाथरूम से बदबू आने लगी तो उसने रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। उसने शव के टुकड़ों को अच्छी तरह धोया और उसके बाद फ्रीज में रख दिया।

वह करीब 17 दिनों तक युवती के शव के टुकड़ों के साथ रहा। आरोपी फ्रीज से खाने पीने का सामान भी निकालता था और उसमें रखता था।

वह हर रोज एक टुकड़े को निकाल कर ले जाता और फेंक कर फिर घर में आ जाता था। जब उसने शव के सारे टुकड़े फेंक दिए तो उसने कमरा बदल लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here