spot_img
HomeBreakingमनीष को षड्यंत्र के तहत फंसाने की साजिश हो रही-अरविंद केजरीवाल

मनीष को षड्यंत्र के तहत फंसाने की साजिश हो रही-अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी में गुजरात में चुनाव हार सकती है, और बीजेपी को इसका डर है. इसलिए आप के खिलाफ तरह तरह की साजिश की जा रही है.

बीजेपी अब तक 277 विधायकों को खरीद चुकी है. इसके लिए हज़ारों करोड़ रुपए खर्च किए गए. बीजेपी सीरियल किलर की तरह हो चुकी है. कौन से राज्य में चुनी हुई सरकार गिराएँ इस जुगत में लगी रहती है. बीजेपी का ऑपरेशन लोटस, दरअसल ऑपरेशन कीचड़ है. इसी के तहत राज्यों में सरकारें गिराई गई हैं. ये लोग देश की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि स्वार्थ और सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-Twin Towers को लेकर अलर्ट पर नोएडा के 4 बड़े अस्पताल, मौके पर मौजूद रहेंगी 6 एंबुलेंस

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नफरती लोगों को हमसे परेशानी है. मनीष सिसोदिया के ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. मनीष को षड़यंत्र के तहत फंसाने की साजिश हो रही है. दिल्ली में कोई घोटाला नहीं हुआ. सीबीआई घंटों तक तलाशती रही लेकिन मनीष सिसोदिया के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा.

छापेमारी में अठन्नी भी नहीं मिली. मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया. 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा में सुधार किए. बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की.

Raipur: 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी संघ की बाइक रैली आज…

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग आखिर अपने खून पसीने की टैक्स की कमाई, विधायकों को खरीदने और सरकारें गिराने के लिए क्यों दें? क्या महंगाई इसीलिए बढ़ाई जा रही है, ताकि रुपए एकत्रित कर सरकारों को गिराया जा सके? ये किस तरह की राजनीति है. क्या यही होती है विकास की राजनीति?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाना चाहता हूं ताकि विरोधियों को पता लग जाए कि हमारे साथ कितने विधायक हैं. और पता लग जायेगा कि वो कितने विधायक तोड़ सकते हैं?

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img