दुर्ग: हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वारा कलेक्ट्रेट मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भारत के सभी धर्मिक तीर्थ स्थलों पर मुसलमानों व गैर हिन्दुओ के द्वरा हिन्दू धार्मिक सामानों के बिक्री करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जनकारी देते हुए कहा कि इस देव भूमि भारत मे अनेको तीर्थ स्थल है और इन सभी तीर्थ स्थलों में मुसलमानो व अन्य गैर हिन्दुओ द्वारा हिन्दुओ के पूजन सामग्री व अन्य धार्मिक संबंधित सामानों की बिक्री करते है।
पूर्व में अनेको इसे मामले प्रकाश में आया है जिनमे गेर हिन्दुओ द्वारा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान व अनादर करते पाया गया है पूजन में उपयोग होने वाले सामानों के ऊपर थूकना, अपवित्र व अशुद्ध कर के बिक्री करते पाया गया है, पूर्व में अनेको ऐसे मामले भी सामने आया है जिसमे खाने पीने के सामानों में थूक कर पेशाब कर समान बेचा जाता है।
हमारे हिन्दू धर्म मे पवित्रता का विशेष महत्व होता है किसी व्यक्ति के द्वारा मांस खाने पर शराब पीने को भी अपवित्र माना गया है इनके द्वारा पूजन सामग्री को हाथ लगाते ही वह अपवित्र माना गया है और उसका उपयोग वर्जित हो जाता है। तिवारी ने कहा कि ऐसे सभी मामलों से समस्त हिन्दू धर्म आहत होता है जिसे सरकार को चाहिए कि वह भारत के सभी हिन्दु धार्मिक स्थलों पर मुसलमान व अन्य गैर हिन्दुओ के हिन्दू धर्म के पूजन सामग्री व अन्य धार्मिक सामानों की बिक्री करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए।
तिवारी ने कहा कि हमे किसी व्यक्ति विशेष या वर्ग से कोई समस्या नही है क्यों कि इस भारत मे असफाकउल्लाह खां और अब्दुल कलाम साहब जैसे वीर सपूतों को समस्त देश सम्मान व नमन करता है लेकिन कुछ ऐसे असमाजिक तत्व के लोग भी है जो षडयंत्र के तहत हिन्दू धर्म को अपमानित करने पर आतुर रहता है जिसे कभी भी कोई भी हिन्दू बर्दाश्त नही कर सकता सरकार को चाहिए कि ततकाल इस प्रतिबंध लगाए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से तोशानंद शुक्ला, डाली साहू, केशरी देवांगन, शेल किरण शुक्ला, पीयूष श्रीवास्तव, दीपक, राहुल पाण्डेय, मनोज चौरसिया, अजय शामिल थे।।