GPM : मरवाही में लिपिक के घर दीवार फांदकर दाखिल हुए चोर, 5 लाख रुपए के जेवरात और नगदी चोरी..

0
245
GPM : मरवाही में लिपिक के घर दीवार फांदकर दाखिल हुए चोर, 5 लाख रुपए के जेवरात और नगदी चोरी..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) : जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के गांव दानीकुंडी के एक घर में चाेर घुस गए। चोर घर से करीब लगभग 5 लाख के जेवरात समेत नगदी समेट ले गए। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी रविवार सुबह हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुरा घटना दानीकुंडी ग्राम की है। जहां हायर सेकेंडरी स्कूल बंसीताल में लिपिक पद पर पदस्थ फिरोज अली का परिवार नौ सदस्यों के साथ निवास करता है। बीती रात घर के सभी सदस्य अपना काम निपटाना के बाद सो गए। तभी रात में पीछे की दीवार फांदकर चोर घर में प्रवेश करते हैं।घर के सभी सदस्य गहरी नींद में होते हैं, जिसका फायदा उठाकर चोर घर पर रखी अलमारी की चाबी सामने पाकर उसे खोलते हैं और उसमें रखी नगदी और जेवरात चोरी करके ले जाते हैं।

इसे भी पढ़े :-GPM : पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कोटा विधानसभा से प्रस्तुत की दावेदारी, ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन पत्र

जब परिवार सुबह सो कर उठता है तो देखता है कि घर का सारा समान अस्त व्यस्त फैला हुआ है। घर पर रखी अलमारी खुली हुई मिलती है अलमारी में रखे जेवरात और पैसे कोई चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी सूचना परिवार के सदस्यों द्वारा मरवाही पुलिस को दी है। वही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here