पटना के वेटनेरी ग्राउंड में लगे बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो में आया एक ‘बाहुबली’ भैंसा सुर्खियां बटोर रहा है. इस भैंसे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इस भैंसे का नाम गोलू है और इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गोलू नाम का यह भैंसा हरियाणा से पटना लाया गया है.
यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है. भैंसे के मालिक का कहना है कि भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके लिए भैंस के मालिक नरेंद्र सिंह को राष्ट्रपति से पद्मश्री भी मिल चुका है. इस भैंस का उपयोग प्रजनन के लिए किया जाता है. 10 करोड़ रुपये की कीमत वाले भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह भैंस को रोजाना साधारण चारा खिलाते हैं. भैंस पर हर महीने करीब 50 से 60 हजार रुपये खर्च होते हैं. ये कीमती भैंसा पहले भी कई किसान मेलों में जा चुका है.