थाना प्रभारी के घर के सामने पहुंचे तीन भालू…डरकर घरों में कैद हुए लोग

0
206
थाना प्रभारी के घर के सामने पहुंचे तीन भालू...डरकर घरों में कैद हुए लोग

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में 3 भालू थाना प्रभारी शरद दुबे के अलबेलापारा स्थित मकान के सामने घूमते हुए नजर आए। मिली जानकरी के मुताबिक घटना गुरुवार रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। इस तरह से बार-बार रिहायशी इलाकों में भालुओं के आने-जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी शरद दुबे के घर के सामने भी काफी देर तक तीनों भालू घूमते रहे।

यूपी : आयुष कॉलेजों में फर्जीवाड़ा कर प्रवेश लेने वाले 891 विद्यार्थी होंगे बर्खास्त

इस दौरान कांकेर TI शरद दुबे खाना खाने के लिए अपने घर पहुंचे थे। कॉलोनी में भालुओं के आने की खबर लगते ही उन्होंने आसपास के लोगों को सावधान करते हुए उन्हें घर के अंदर ही रहने के लिए कहा। सुरक्षा के मद्देनजर वे पूरे समय इलाके में तैनात रहे। कुछ देर बाद भालू वहां से तालाब की ओर चले गए। इससे पहले 20 सितंबर को भी दिन में यही मादा भालू अपने दो शावकों के साथ कलेक्टर बंगला और डीआईजी दफ्तर के सामने पहुंची थी। वहां से इन्हें खदेड़ दिया गया था।

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here