तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत….

0
248
Accident : यमुना नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव...20 से ज्यादा डूबे, दो की मौत

मैनपुरी: मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तालाब में दो बहनों समेत तीन नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर को ये लड़कियां किशनी रोड के समीप तालाब में नहाने गई थीं, तभी वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम ंिसह ने बताया कि फुलवती (12), उसकी बहन जामवती (10) और उसकी सहेली खुशबू (नौ) स्टेशन रोड स्थित झुग्गी बस्ती में रहती थीं और आजीविका के लिए अपने माता-पिता के साथ प्लास्टिक, कचरा इकट्ठा करती थीं।

रविवार की दोपहर वे किशनी रोड पर कूड़ा बीनने गई थीं, जहां उन्होंने गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने का फैसला किया।
निरीक्षक ने कहा कि लड़कियों को तैरना नहीं आता था। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here