छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : कार में आग लगने से एक युवती समेत 3 की जिंदा जलकर मौत

0
397
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : कार में आग लगने से एक युवती समेत 3 की जिंदा जलकर मौत

बिलासपुर, 22 जनवरी 2023: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ बताया जा रहा है कि आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। घटना शनिवार रात रात 1-2 के बीच की बताई जा रही है।

RMKK रोड पर पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा ही जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गईं।कार का नंबर CG 10 BD 7861 है। पुलिस की जांच में पता चला है कि कार मृतक शाहनवाज के नाम से रजिस्टर्ड है।

केन्या में बड़ा हादसा : 29 पर्यटकों को ले जा रही नाव डूबी, 3 की मौत

वहीँ कार से तीनों के कंकाल बरामद हुए हैं। मिली जानकरी के मुताबिक मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल है। मृतकों में एक की पहचान शाहनवाज खान के रूप में हुई है, जो पत्रकार था। वहीं दूसरे मृतक का नाम अभिषेक कुर्रे था। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। तीनों बिलासपुर से रतनपुर की ओर घुमने जा रहे थे। तभी खैरा गांव और पोड़ी के बीच स्थित देसी मसाला दुकान के पास हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम धरसींवा विधानसभा के ग्राम माठ स्थित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे

कार के भीतर 3 शवों की हड्डियां दिखाई दे रही हैं। बिलासपुर से एफएसएल टीम बुलाई गई है। सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं, जो जांच के लिए भेजे जाएंगे। एसडीओपी कोटा आशीष अरोड़ा भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कार में जितने लोग बैठे थे, वो सब बुरी तरह से जल गए हैं। किसी के शरीर पर मांस तक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि अभी ये भी बता पाना मुश्किल है कि कार में कितने लोग सवार थे और वे कहां से कहां जाने के लिए निकले थे।

इधर कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग बुझाने के बाद भी उसमें से अभी तक धुआं निकलता रहा । आशीष अरोड़ा ने बताया कि कार बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here