मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा : जीआई तार पर कपड़े सुखाने के दौरान लगा करंट…सास-बहू की मौत

0
232
मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा : जीआई तार पर कपड़े सुखाने के दौरान लगा करंट...सास-बहू की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आ रही है दरअसल, रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बड़ी सौर गांव में करंट लगने से सास-बहू की मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच नहाने के बाद जीआई तार पर सास ने कपड़े सुखाने डाले थे। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई।

सास को करंट लगता देख वह उन्हें बचाने दौड़ी। ऐसे में वह भी चिपक गई। पुलिस का कहना है कि कच्चे घर में विद्युत सप्लाई की तार लगी थी। वहीं, दूसरी तरफ आंगन में कपड़े फैलाने के लिए जीआई तार लगी थी। दोनों आपस में टच हो गई, इस कारण हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here