Train Canceled: रायपुर स्टेशन 10 मई तक बंद, कई ट्रेनों का शेड्यूल हुवा चेंज,

0
172

रायपुर: रायपुर स्टेशन को दस मई तक के लिए बंद कर दिया गया है जिसके कारण कई ट्रेनों का शेड्यूल चेंज हो गया। वहीे रायपुर के लिए उरकुरा में ट्रेमप्रेरी स्टापेज दिया गया हैं। यह बदलाव आज 4 मई से 10 मई तक जारी रहेगा। आज रेलवे पटरी में इंटरलॉकिंग के काम का दूसरा दिन है। आज भी 7 ट्रेने रद्द गई है। वहीं 9 ट्रेनों रि- शेड्यूल को किया गया है।

वहीं पटरी में इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई यात्रियों को आने जानें थोड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की असुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 0771 – 2252500 में कॉल कर यात्री जानकारी ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here