ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा/ संवाददाता: प्रणव कुमार
सरगुजा, 19 जनवरी 2023 : इन दिनों सक्रिय हो रहे हैं छत्तीसगढ़ में लुटेरे प्राप्त जानकारी के अनुसार धनराज मीणा राजस्थान का रहने वाला है जो छत्तीसगढ़ से सरिया लोड कर उत्तर प्रदेश अट्ठारह एक 2023 उत्तर प्रदेश जा रही थी
रास्ते में रात होने के कारण घाट पिंडारी से पहले ही होटल पर रुक गया था रात्रि लगभग तीन 3:30 बजे घाट पेंडारी से पहले ही तीन चार नकाबपोश धारी बदमाशों ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर से मारपीट करते हुए 27 सो रुपए लूट लिए वही चाकू से हमला करते हुए ड्राइवर के आंख पर वार कर दिया था
आंख के नीचे चाकू लगने से ड्राइवर की आंख तो बच गई लेकिन लूट से नहीं बची वही लूटा हुआ ड्राइवर प्रेम नगर मोड़ पर अभी-अभी न्यूज़ 28k संवाददाता देवकृष्ण पांडे से अपनी बीती हुई सारी बातों को बताया जिसकी सूचना बसंतपुर थाने में देने की बात संवाददाता देवकिशन पांडे ने कही है क्योंकि घटना सूरजपुर जिले की है और अभी वह बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत है
जिसे जीरो में एफ आई आर दर्ज बसंतपुर थाने में की जा सकती है आगे पुलिस मर्जी मैं इस संबंध में सरगुजा पुलिस से निवेदन करूंगा किबदमाशों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी उनकी बनती है वरना आगे इससे भी भयानक रूप ले सकती है अप्रिय घटना भी घट सकती है आगे प्रशासन की मर्जी बसंतपुर से संवाददाता देवकृष्ण पांडे न्यूज 28 गाड़ी क्रमांक आर जे 48 जि एं 1291…