नोएडा : आज यानी रविवार दोपहर ढाई बजे ध्वस्त कर दिया जाएगा. 40 मंजिला इमारत को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
नोएडा में सुपरटेक के जल्द ही ढहाए जाने वाले ट्विन टावर (Twin Towers Demolition) के निकट स्थित दो हाउसिंग सोसाइटी को खाली कराया गया है. अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी. एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के लगभग 5,000 निवासियों को निकालने का काम सुबह सात बजे तक पूरा किया जाना था.
ऑस्कर की रेस में आलिया भट्ट अभिनीत ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
निकासी प्रक्रिया पर नजर रख रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर निवासी पहले ही बाहर जा चुके हैं और कई निवासी कल शाम स्वयं ही चले गए थे. एक अधिकारी ने सुबह करीब सवा सात बजे कहा, ‘निकासी प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है.
‘अधिकारियों ने बताया कि निवासियों, उनके वाहनों और पालतू जानवरों को सुबह सात बजे तक बाहर ले जाना था जबकि निजी सुरक्षाकर्मी एवं अन्य कर्मचारियों को भी अपराह्न एक बजे तक दोनों सोसाइटी से हटा दिया जाएगा. दोनों अवैध टावर को दोपहर ढाई बजे ढहाया जाएगा.
नोएडा में ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की तैयारी के बीच पास की दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद की गई.