Twitter : ट्विटर, वो माइक्रोब्लॉगिंग साइट जहाँ न सिर्फ आम व्यक्ति बल्कि तमाम बड़े नेता और राजनेता भी मुखर तौर पर एक्टिव रहते है। ट्विटर सोशल मीडिया की दुनिया में हर प्रकार के राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर टीका-टिप्पणी करने के एकमात्र केंद्र, यानी ट्विटर अब टेस्ला के मालिक ‘ऐलन मस्क’ की हो गई है।
ऐलन ने कुछ महीनो पहले कम्पनी की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया था जिसमे ये कहा जा रहा था कि मस्क जल्द ही ट्विटर की 100 फीसदी हिस्सेदारी लेंगे, जिसपर अब मुहर भी लग गई है।
Twitter :
Elon Musk ने कुछ समय पहले Twitter की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी. अब Elon Musk ने Twitter Inc का 100% स्टेक हासिल कर लिया है. उन्होंने ट्विटर कंपनी 54.20 डॉलर्स प्रति शेयर की दर से कंपनी खरीदी है.
एलन के ऑफर पर पिछले कुछ हफ्तों से ट्विटर कंपनी एलॉन मस्क के ऑफर पर सोच विचार कर रही थी. अब बोर्ड की सहमति मिलने के बाद कंपनी ने अब ट्विटर को बेचने का फ़ैसला कर लिया है.
मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं नए फीचर्स, ओपन सोर्स एल्गोरिदम के साथ ट्विटर को पहले बेहतर प्रोडक्ट बनाना चाहता हूं। इसके साथ ही ताकि स्पैमर को हराकर विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाया जा सके और सभी मनुष्यों को अथेन्टिकेट किया जा सके।
Twitter :
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा, ‘ट्विटर (Twitter) का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हैं, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा.’
वहीं कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने कहा, ‘फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का मूलभूत अधिकार रहा है. ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए विभिन्न मुद्दों पर बहस होती है.
Twitter :
ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है. मैं इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहता हूं. मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इसे अनलॉक करने के लिए मैं यूजर्स का भी आभार व्यक्त करता हूं