बंगाल : जरा सी लापरवाही और दो किशोरों की मौत..दरअसल पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में दो किशोर उस वक्त लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए जब वे रेलवे ट्रेक पर सेल्फी ले रहे थे। जीआरपी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वहीँ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की रात कुलगछिया और बगनान रेलवे स्टेशनों के बीच महिश्रेखा पुलिस के नजदीक हुई। अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान शरीफ अली मलिक (18 वर्षीय) और शरीफुल लिक (14 वर्षीय) के रूप में हुई है। दोनों बगनान इलाके के सत्तार मलिक पारा के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।