संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले की पेंड्रा पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक पर गांजा बिलासपुर से लेकर पेंड्रा की ओर आ रहें थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया।
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिलासपुर की ओर से दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर पेंड्रा की ओर आ रहे है। इस पर पुलिस टीम ने लाटा मोंड पर नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोककर चेक किया गया।
पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम संदीप रजक पिता नारायण रजक (19वर्ष) निवासी गिरवर बताया। वही दूसरे ने विक्रम सिंह राठौर पिता द्वारिका प्रसाद (21वर्ष ) निवासी सतोखपुर थाना गौरेला बताया। पुलिस ने उनके पास मौजूद नीले रंग के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से CG10 NB 4762 होंडा ड्रीम योगा बाइक भी जब्त किया है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए अपराध क्रमांक 170/23 धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।