Udaipur Murder Case : उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गुरुग्राम में हुई रैली में लगे नफरती नारे, पुलिस ने FIR दर्ज की

Must Read

गुरुग्राम (Udaipur Murder Case) : राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के विरोध में बुधवार को गुरुग्राम में विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से रैली निकाली गई। इसमें एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती नारे लगाए गए। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।

Udaipur Murder Case

न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 5 बजे 50 से ज्‍यादा लोग शहर के कमला नेहरू पार्क में इकट्ठा हुए थे। इन लोगों ने करीब एक घंटे तक शहर में मार्च किया। इस दौरान लोगों ने इस्‍लामिक जिहाद आतंकवाद का पुतला जलाया और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए। पुलिस ने मामले में सेक्‍शन 116, 153A, 295A, 34, 504 के तहत यह FIR दर्ज की है।

मणिपुर भूस्खलन: 18 जवानों समेत 24 की मौत, 38 अब भी लापता…

गौरतलब है कि उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार दोपहर को दो मुस्लिम लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. आरोपियों ने अपराध का ऑनलाइन वीडियो पोस्ट भी पोस्‍ट किया था. इन दोनों आरोपियों को घटना के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से पकड़ लिया गया था.

दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिखा धुआं, 230 यात्री सवार…

 

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles