होरी जैसवाल
रायपुर : पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा उज्जवल पटेल को वाणिज्य संकाय में “अ स्टडी ऑफ कंज्यूमर बिहेवियर ऑन ई मार्केटिंग ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स ( विथ स्पेशल रेफरेंस टू रायपुर डिवीजन)विषय में पीएचडी प्रदान की गई है।
उज्ज्वल ने अपना शोध कार्य शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर की सहायक प्राध्यापक डॉ रितु मारवाह के निर्देशन में पूर्ण किया। वे नवीन पटेल के पुत्र हैं।