केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने जारी की आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची

Must Read

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची जारी की. इस दौरान मनसुख मंडाविया ने कहा कि 384 दवाओं की यह सूची 2015 के बाद अपडेट की गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बहुत लंबी प्रक्रिया में 350 से अधिक विशेषज्ञों के साथ 140 लोगों के विचार-विमर्श के बाद इस सूची को जारी किया गया है.

पत्नी की लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि ये दवाएं आने वाले दिनों में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में पहुंच, सामर्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. दवाओं की वहनीयता और उपलब्धता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे के लिए यह सूची उपयोगी साबित होगी.

आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) की जारी की गई ताजा सूची में एंटी डायबिटीज दवा इंसुलिन ग्लार्गिन, एंटी टीबी दवा डेलामैनिड, आइवरमेक्टिन व एंटीपैरासाइट जैसी मेडिसिन्स शामिल हैं. इस सूची में अब 384 दवाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एनएलईएम की लिस्ट में 34 दवाएं जोड़ी गई हैं और 26 दवाओं को हटा दिया गया है.

ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता 16 सितम्बर को

एनएलईएम में लिस्टेड दवाएं नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की ओर से तय मूल्य सीमा से कम में बेची जाती हैं. पहली बार एनपीपीए को 1996 में बनाया गया. इसे 2003, 2011 और 2015 में पहले बदला गया है. अब पांचवी बार ये लिस्ट सितंबर 2022 में रिवाइज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी की गई जरूरी दवाओं की सूची में निकोटिन रिपेलेस्टमेंट थेरेपी भी जोड़ी गई है. यानी सिगरेट छुड़ाने वाली दवा अब एनएलईएम में शामिल है. इसके अलावा Ivermectin भी अब इस सूची का हिस्सा बनी है, जो कीड़े मारने की दवा है. ये कोरोना में कई मामलों में असरदार पाई गई है. हालांकि, इरेथ्रोमाइसिन (Erethromycin) जैसी एंटीबायोटिक भी लिस्ट से हटाई गई है.

 

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles