नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने श्री अवाह देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री अवाह देवी मंदिर हमीरपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. अनुराग ठाकुर का मुकाबला इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा से है. अनुराग ठाकुर 13 मई को हमीरपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण (सातवां चरण) में एक जून को मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें :-Big Breaking : CM केजरीवाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में किए दर्शन
#WATCH | Himachal Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Hamirpur Anurag Thakur offered prayers at Shri Awah Devi Mandir. pic.twitter.com/60DKBgQ9XB
— ANI (@ANI) May 11, 2024
इस राज्य में कुल चार लोकसभा सीट हैं, जो कि कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला है. अभिनेत्री कंगना रनौत 14 मई को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप 13 मई को शिमला से पर्चा दाखिल करेंगे. कांगड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.