नई दिल्ली : आज के समय में डीपफेक लोगों के साथ सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. जहाँ सोशल मीडिया पर लगातार डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं. दरअसल, बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड स्टार के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इसके खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार कई सख्त कदम उठा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे कंटेंट की जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :-Qatar ने 8 भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार की
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर डीपफेक पर अपना बयान दिया. उन्होंने बताया कि डीपफेक की जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति होगी. इस महीने की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म के लिए एक सलाह भी जारी की थी. जिसमें कानूनी प्रावधानों को हाइलाइट किया गया था. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि गलत सूचना प्रसार को रोकना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का एक कानूनी दायित्व है.