भोपाल : मध्यप्रदेश में बेमौसम पांच दिन से बारिश हो रही है। वहीँ, गुरुवार दोपहर सतना जिले में बारिश और ओले गिरे। जिले के अमदरा क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे। वहीं मैहर, परसमनिया और भटनवारा में बारिश हुई है।
बता दें कि प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का सिस्टम आज यानी गुरुवार को भी एक्टिव है। नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
यह भी पढ़े :-MP : खरगोन में 10वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले 17 टीचर सस्पेंड, 5 गेस्ट टीचर टर्मिनेट
3 मार्च से प्रदेश में मौसम बदला था। भोपाल समेत धार, आगर, खरगोन, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, राजगढ़ में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चली। आकाशीय बिजली भी गिरी। बुधवार को भी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। मुरैना, आगर-मालवा, ग्वालियर समेत कई जिलों में ओलों के साथ बारिश भी हुई। प्रदेश में बदले मौसम की वजह से हवा की स्पीड भी बढ़ गई है। 24 घंटे के भीतर हवा की रफ्तार 68KM प्रति घंटा तक पहुंच गई। यह शाजापुर में रिकॉर्ड की गई है। शुक्रवार से मौसम साफ होगा और गर्मी का असर बढ़ेगा।
यह भी पढ़े :-मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद सोहन पोटाई के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 29 जिलों में तेज और हल्की बारिश हुई। ग्वालियर के घाटीगांव में सबसे ज्यादा 30.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर सिटी, चिनौर, भितरवार में भी बारिश हुई। इनके अलावा भोपाल, इंदौर, शिवपुरी, मुरैना, मंदसौर, आगर, राजगढ़, भिंड, गुना, सीहोर, उज्जैन, श्योपुरकलां, धार, शाजापुर, अशोकनगर, नीमच, विदिशा, रतलाम, देवास, खरगोन, बड़वानी, रायसेन, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, निवाड़ी और छतरपुर जिले में भी बारिश दर्ज की गई है।