उत्तर प्रदेश. यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कई जगह फर्जी मतदान का आरोप लगाया है.
सरोजनी नगर में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित
लखनऊ के सरोजनी नगर के 170 विधानसभा क्षेत्र में फर्रुखाबाद चिल्लावां स्थित दी मॉडल स्कूल की सुबह से ही बूथ 197 नंबर की ईवीएम मशीन खराब होने के चलते तमाम वोटर वापस हो गए। मतदाता सुरेंद्र व सतीश ने बताया कि सुबह 7 ही बजे पोलिंग बूथ पर आ गए थे लेकिन मशीन खराब होने के चलते बाहर चले आए। कुछ देर बाद दोबारा फिर जाएंगे। इसके अलावा सरोजनीनगर बीएसपी प्रत्याशी जलीस खान भी इसी समय वोट डालने पहुंचे तो इवीएम मशीन खराब होने के चलते वापस लौट गए। इसकी शिकायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों से की। बाद में करीब 3 घंटे बाद दोबारा पहुंचकर उन्होंने अपना मत दिया। मशीन खराब होने के चलते करीब डेढ़ घंटा मतदान रुका रहा, मशीन लगने के बाद मतदान चालू हो सका।
नाव से पांडु नदी पार कर मतदान करने पहुंचे मतदाता
फतेहपुर जिले के औंग के गलाथा गांव के मजरे बेरी नारी के मतदाता गलाथा पोलिंग बूथ पर नाव से पांडु नदी पार कर मतदान करने के लिए पहुंचे।
अव्यवस्थाओं के विरोध में युवक ने लंगोट पहनकर डाला वोट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान लखीमपुर खीरी समेत नौ जिलों में मतदान हो रहा है। इस दौरान लखीमपुर खीरी में एक बूथ पर युवक लंगोट पहनकर वोट करने के लिए पहुंचा। युवक का कहना है कि अव्यवस्थाओं के विरोध के चलते उसने यह तरीका अपनाया।