UP : प्रयागराज पुलिस लाइन में सिपाही ने खुद को मारी गोली

Must Read

प्रयागराज (UP ) : प्रयागराज पुलिस लाइन के अंदर सिपाही की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली. मृतक सिपाही का नाम आकाश कुमार था जो 2019 बैच का सिपाही था, आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक प्रयागराज के पुलिस लाइन में बुधवार शाम को एक सिपाही ने कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे। उसे तुरंत एसआरएन अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। सिपाही के सुसाइड का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में फिर भूकंप का झटके महसूस, ग्रामीण के लोगों में दहशत…

पुलिस के मुताबिक आकाश 2019 बैच का सिपाही था। वह मथुरा का रहने वाला था। उसकी तैनाती उतरांव थाने में तैनाती थी, लेकिन वहां पर गैरहाजिर होने के बाद वह पुलिस लाइन आ गया। एक अगस्त को उसकी खीरी की एक महिला गवाह सुदामा देवी की सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी। कार्यालय से उसे कार्बाइन दी गई थी लेकिन वह महिला के पास नहीं पहुंचा। आकाश वहां भी गैरहाजिर हो गया। उसकी गैरहाजिरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

बुधवार को अचानक शाम को आकाश पुलिस लाइन पहुंचा। उसके बाद परिवहन शाखा के पीछे बाथरूम के पास गया। वहीं पेड़ के नीचे खुद को गोली मार ली। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आकाश नाम के सिपाही ने अपने कार्बाइन से अपने सिर पर गोली मार लिया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles