UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ से इस वक्त बड़ी ख़बर आ रही है. हापुड़ जिले के धौलाना में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. जिसमें कम से कम 6 मजदूरों के मारे जाने की सूचना है. वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
UP News :
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक हापुड़ के धौलाना स्थित रूही केमिकल नामक फैक्टरी में दोपहर तीन बजे धमाका हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों और शवों को फैक्टरी से बाहर निकालने का काम चल रहा है. हालांकि, घायलों और मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. कहा जा रहा है कि केमिकल बॉयलर फटने के कारण ये धमाका हुआ है.