UP News : आबकारी विभाग का बड़ा फैसला,अयोध्या राम मंदिर क्षेत्र की सभी शराब दुकानों का लाइसेंस किया रद्द

Must Read

UP News : उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल मिली जानकरी के अनुसार विभाग ने अयोध्या के राममंदिर क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इसकी जानकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को दी है.

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के सदस्य भीमराव अंबेडकर ने आबकारी दुकान नियम, 1968 में किए गए संशोधनों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी. जिसके जवाब में राज्य मंत्री ने अपना ये वक्तव्य दिया है. मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया है कि अयोध्या में ‘श्री राम मंदिर’ क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

UP News : सीएम योगी ने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली आधारशिला रखी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण की पहली शिला रखी. सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह में विधिवत पहला नक्काशीदार पत्थर रख कर आधारशिला के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर देश भर से साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के नेता शरद शर्मा के अनुसार, राम मंदिर का गर्भगृह लाल पत्थरों से तैयार किया जाएगा, जो कि “बहुत शुभ होगा.”

UP News : जनवरी 2024 तक मंदिर का गर्भगृह हो जाएगा तैयार

राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 (मकर संक्रांति) के दिन तक तैयार हो जाएगा, जहां भगवान राम की मूर्ति रखी जाएगी. राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “भक्त एक विशाल और सुंदर मंदिर की उम्मीद कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि जब सूर्योदय हो तो पहली किरण भगवान राम की मूर्ति पर पड़े.”

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. बता दें कि 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया और तब से मंदिर का निर्माण कार्य जारी है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles