UP News : रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर गुस्से में मायावती, सरकार को लगाई फटकार

Must Read

UP News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने रामनवमी के अवसर पर  मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में हुई हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कई ट्वीट करते हुए सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘पहले राजस्थान तथा फिर उसके बाद खासकर मध्यप्रदेश व गुजरात आदि राज्यों में जिस प्रकार से शान्ति एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली हिंसक घटनाएं हुई हैं (UP News)और जिसके बाद सरकार द्वारा प्रथमदृष्टया बदले की कार्रवाई की गई है वह सही कदम नहीं। क्या इसी प्रकार के उदाहरणों से ’नया भारत’ बनेगा?’

UP News : मायावती ने ट्वीट में लिखा

यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मायावती ने ट्वीट में लिखा कि, ‘यूपी में भी कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण आदि के नाम पर जिस प्रकार से सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नज़रअन्दाज़ करके काम कर रही हैं वह द्वेषपूर्ण ही नहीं बल्कि कानून के राज का मज़ाक है। कानून के राज के लिए मनमानी नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles