UP News : अब सपा MLA शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द

Must Read

UP News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानबाजी करना समाजवादी पार्टी (सपा) MLA शहजिल इस्लाम अंसारी पर काफी भारी पड़ता नज़र आ रहा है. शहजिल के पेट्रोल पंप को ध्वस्त करने के बाद उनके पंप का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है. यही नहीं, पेट्रोल पंप खोलने के लिये लिए गए सभी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी रद्द कर दिए गए हैं.

UP News : MLA शहजिल इस्लाम ने हाल ही में सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी की थी

दरअसल, बरेली की भोजीपुरा सीट से सपा के MLA शहजिल इस्लाम ने हाल ही में सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी की थी. एक पब्लिक मीटिंग में शहजिल ने सीएम योगी का नाम लेकर कहा था कि यदि सदन में उन्हें कोई अपशब्द बोले तो उनकी बंदूक से धुआं नहीं, गोली निकलेगी. इसके बाद तो शहजिल का ये बयान जैसे उनके ऊपर कहर बनकर टूट गया और उनके कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया गया. सपा MLA के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई.

बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों ने सपा MLA के खिलाफ की गई कार्रवाई को जायज़ ठहराते हुए कहा कि पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था. (UP News) अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने उस जमीन के मालिकाना हक की जांच का आदेश भी दिया है, जिस पर पेट्रोल पंप बनाया गया था.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles