UP News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को पानी के टैंकर से तेज रफ्तार कार के टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
UP News : दो की मौत
इटावा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ऊसराहार थानाक्षेत्र में मंगलवार को डिवाइडर में पौधों में पानी डाल रहे पानी के टैंकर से तेज गति कार टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार ओम प्रकाश (30) तथा शाहबाज खालिद (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओमप्रकाश एवं खालिद कार से लखनऊ से आगरा जा रहे थे।