UP: योगी सरकार ने सभी मदरसों में रोज़ाना दुआ के साथ राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया

Must Read

UP: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश  में सभी मदरसों में रोज़ाना दुआ के साथ राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया है. 12 मई से ये फैसला लागू हो गया. मुसलमानों ने बग़ैर किसी विरोध या आपत्ति के इस फैसले को माना.

किसी भी संगठन या धर्मगुरु ने इस पर कोई ऐतराज़ नहीं जताया. इससे पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने और सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर लगाई गई पाबंदी का भी कोई विरोध नहीं हुआ. इसके उलट मुस्लिम संगठनों ने आगे बढ़कर इन सभी फैसलों का स्वागत किया. क्या प्रदेश की राजनीति बदल गई है? योगी सरकार और मुसलमानों के बीच तल्खी कम हो रही है? या फिर मुसलमानों ने हालात से समझौता कर लिया है?

ऐसे तमाम सवाल उठने लाज़िमी हैं. सबसे अहम सवाल ये है कि आमतौर पर योगी सरकार का विरोध करने वाले मुसलमान आख़िर उनके दूसरे कार्यकाल में हर फ़ैसला बग़ैर विरोध के क्यों मान रहे हैं? मदरसों में राष्ट्रगान गाने का ज़रूरी बनाने का फैसला 9 मई को लिया गया और 12 मई से लागू कर दिया गया. हालांकि ये फैसला 23 अप्रैल को मदरसा बोर्ड की बैठक में लिया गया था और कहा गया था कि मदरसों की ईद की छुट्टियों के बाद इसे लागू किया जाएगा. ऐसा ही हुआ भी. ये फैसला प्रदेश के सभी 1600 से ज्यादा मदरसों पर लागू हुआ है. मदरसा बोर्ड से मदरसों पर भी और निजी रूप से चल रहे मदरसों पर भी ये फैसला लागू होगा. योगी सरकार के फैसले पर प्रदेश में कहीं से किसी तरह के विरोध का सुर नहीं उठा.

राष्ट्रगान गाते आए हैं, आगे भी गाएंगे

मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य किए जाने का उलेमा ने पहल कर स्वागत किया कि इसमें हैरत वाली कोई बात नहीं है. सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाता रहा है और आगे भी गाया जाता रहेगा. फर्क़ सिर्फ इतना है कि पहले गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस या अन्य कार्यक्रमों के मौक़े पर राष्ट्रगान गाया जाता था. अब सरकारी आदेश के मुताबिक़ इसे रोज़ गया जाएगा. मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर मदरसों में तिरंगा फहराया जाता है और राष्ट्रगान गाया जाता है. अब सरकार की तरफ से मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने का आदेश आया है तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है. जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक मौलाना कारी इस्हाक़ गोरा का कहना है कि हम लोग मदरसे में पहले से राष्ट्रगान गाते आए हैं, अभी भी गाएंगे इसमें दिक्कत की कोई बात ही नहीं है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles