लॉस एंजिलिस: अमेरिकी गायिका मैडोना ने ‘‘गंभीर जीवाणु संक्रमण’’ होने के कारण अपना बेहद महत्वपूर्ण ‘सेलिब्रेशन टूर’ स्थगित कर दिया है। उनके प्रबंधक ने यह जानकारी दी। गायिका के प्रबंधक गाइ ओसेरी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि शनिवार को बीमार होने के बाद गायिका (64) अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में कुछ दिन तक भर्ती रहीं। जल्द ही उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि मैडोना का यह दौरा 15 जुलाई को वैंकूवर में शुरू होने वाला था। ओसेरी ने कहा, ‘‘ मैडोना की सेहत में सुधार हो रहा है, हालांकि वह अब भी चिकित्सकीय देखभाल में हैं। ’’ अमेरिकी बहुराष्ट्रीय मनोरंजन कंपनी ‘लाइव नेशन’ ने ओसेरी की इंस्टाग्राम पोस्ट के हवाले से मैडोना के ‘सेलिब्रेशन टूर’ के स्थगित होने की पुष्टि की।
इस ‘सेलिब्रेशन टूर’ के तहत गायिका को डेट्रॉयट, शिकागो, न्यूयॉर्क, मियामी, लॉस एंजिलिस, डेनवर, अटलांटा और बोस्टन सहित अन्य शहरों में प्रस्तुति देनी थी। इसका पहला चरण सात अक्टूबर को लॉस वेगास में खत्म होने वाला था। ओसेरी ने कहा कि ‘सेलिब्रेशन टूर’ की नई तारीखों के बारे में जानकारी जल्द साझा की जाएगी।