उत्तर बस्तर कांकेर, 06 जुलाई 2023 : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिला पंचायत कांकेर के लिए तकनीकी सहायक के रिक्त 09 संविदा पद की भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए थे।
प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि पश्चात् पात्र-अपात्र की प्रारंभिक सूची जारी कर जिला पंचायत एवं रोजगार कार्यालय कांकेर के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में दावा-आपत्ति 14 जुलाई की शाम 5 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय कांकेर में प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्राप्त दावों का निराकरण चयन समिति द्वारा किया जायेगा एवं चयन समिति के द्वारा निराकृत निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रस्तुत किसी भी प्रकार के अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।