Uttar Pradesh: अनुशासनहीनता के चलते आईपीएस अलंकृता सिंह को निलंबित

Must Read

Uttar Pradesh: इन दिनों लापरवाह अधिकारियों पर एक के बाद एक सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है. ऐसे में बिना अनुमति लंदन घूमना IPS अधिकारी को भी भारी पड़ गया है. अनुशासनहीनता के कारण सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ये वही अधिकारी हैं जो महीनों से अनुपस्थित चल रही थीं.

Uttar Pradesh:

बता दें कि सीएम ने अनुशासनहीनता के चलते 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी पत्र के अनुसार अलंकृता सिंह ने 19-10-2021 की रात्रि को व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवगत कराया था कि वह इस समय लंदन में है. आईपीएस द्वारा विदेश जाने की शासकीय स्वीकृति प्राप्त किए बिना विदेश यात्रा पर प्रस्थान किया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई.

Uttar Pradesh:

जानकारी के अनुसार अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं. लेकिन फिर अचानक से बिना किसी को बताए वे लंदन के लिए रवाना हो गईं और फिर कई महीनों तक ड्यूटी पर नहीं आईं. अभी तक इस पूरे विवाद पर अलंकृता सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में उनका पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन सरकार ने अपना फैसला लेते हुए संदेश दिया गया है कि ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles