UTTAR PRADESH: दो पुलिसकर्मियों ने कर ली आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Must Read

UTTAR PRADESH: यूपी में दो अलग-अलग घटनाओं से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दो पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या कर ली है। अमेठी में एक महिला दारोगा ने सरकारी आवास में पंखे से लटककर जान दे दी तो वहीं एटा में थाना परिसर में एक सिपाही ने फांसी लगा ली।

UTTAR PRADESH:स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई

दोनों के आत्महत्या की पीछे की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहला मामला अमेठी जिले के मोहनगंज थाने का है। यहां महिला चौकी प्रभारी दरोगा रश्मि यादव ने शुक्रवार को थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में खुदकुशी कर ली।CG News : मुख्यमंत्री बघेल ने आज दुर्ग में अमृत मिशन योजना के फेज-1 का शुभारंभ किया

UTTAR PRADESH:गोसाईंगंज थाना क्षेत्र

मूल रूप से लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली दरोगा रश्मि यादव मोहनगंज थाने में करीब दो साल से तैनात थीं। थाने में अधिकारियों की मीटिंग दोपहर दो बजे थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह मीटिंग स्थगित हो गई। दोपहर करीब 2.20 बजे रश्मि मोबाइल पर बात करते हुए थाने से परिसर स्थित सरकारी आवास जाने के लिए निकलीं। 3.30 बजे थाने का चौकीदार उन्हें बुलाने गया तो दरवाजा नहीं खुला। मोाबाइल की घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा। शाम लगभग चार बजे उनके आत्महत्या की जानकारी बाहर आई।

UTTAR PRADESH: कोतवाली देहात

दूसरा मामला एटा जिले की कोतवाली देहात का है। जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रगढी निवासी संदीप कुमार (26) कोतवाली देहात में तैनात था। थाना परिसर में बने आवास में ही रहता था। शनिवार की सुबह वह बाहर नहीं आया तो आसपास के लोगों ने देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह घटना देख आसपास के लोग दंग रह गए। इस मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी गई। शव को नीचे उतारा गया। सिपाही के आत्महत्या करने की खबर मिलने पर एसएसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

UTTAR PRADESH:शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

घटना के पहलुओं की जांच की जा रही है। बेटे की आत्महत्या की खबर मिलने पर परिवार के लोग पहुंच गए। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सुबह हुई जानकारी, परिवार में कोहराम पोस्टमार्टम पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वह परिजनों से बात नहीं कर रहा था। कोई ना कोई कलह बताई जा रही है। परिवार के लोगों ने भी खुलकर जानकारी नहीं दी। संदीप पांच भाई बहन थे। भाइयों में संदीप सबसे बड़ा था। कमाऊ बेटे के निधन से परिवार टूट गया है। हर कोई संदीप को यादकर फूट-फूटकर रो रहा था।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles