UTTAR PRADESH: योगी आदित्यनाथ का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक

Must Read

UTTAR PRADESH: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के ट्विटर @CMOfficeUP का सबसे पहले बायो और फिर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी। रात करीब 12:34 बजे ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद हैकर्स ने एक के बाद एक 50 से ज्यादा पोस्ट किए। आधी रात सीएम ऑफिस का टि्वटर हैंडल हैक होने की सूचना मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया।CG News : शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना  

UTTAR PRADESH:ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर


हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में जहां सीएम योगी की फोटो की जगह एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। इसके बाद बायो से जहां ‘ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश’ लिखा था। वहां, को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। इस मामले में साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम मामले की जांच करेगी।

UTTAR PRADESH:1:10 बजे प्रोफाइल पिक्चर रिस्टोर की गई


सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने की खबर मिलते ही पूरी ब्यूरोक्रेसी आधी रात को एक्टिव हो गई। तुरंत साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई और हैक होने के करीब 25 मिनट बाद 1.10 बजे ट्विटर हैंडल को रिस्टोर किया गया। इसमें सबसे पहले प्रोफाइल में योगी की फोटो को लगाया गया। उसके बाद बायो को अपडेट किया गया। इसके बाद हैकर्स द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट किए गए।

UTTAR PRADESH:करीब 47 हजार ट्वीट एकाउंट से डिलीट


जून 2014 में बने इस अकाउंट से अब तक 47 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए थे। हालांकि, रिस्टोर करने के बाद अब एक भी ट्वीट नजर नहीं आ रहा है। यानी अब तक इस अकाउंट से किए सारे ट्वीट डिलीट हो गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अभी आंशिक रिस्टोर किया गया है। फिर से सारे ट्वीट नजर आए। इसके लिए एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है। इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई है।

UTTAR PRADESH:साइबर एक्सपर्ट कर रहे हैं जांच: यूपी सरकार


इस मामले में यूपी सरकार ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को हैक करने का प्रयास किया गया था। इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे। जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

UTTAR PRADESH:जेपी नड्डा का टि्वटर अकाउंट भी हुआ था हैक


इससे पहले 27 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। भाजपा नेता के ट्विटर अकाउंट से रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए थे। हालांकि दूसरे ट्वीट में नड्डा ने अकाउंट हैक होने की जानकारी यूजर्स को दी थी। कुछ देर बाद ही इस अकाउंट को रिकवर किया गया था।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles