Uttarakhand : सेना का जवान गंगा नदी में बहा, शव बरामद

Must Read

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला में मंगलवार को सेना का एक जवान गंगा नदी में नहाते समय बह गया। बाद में उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के गंडाला गांव के रहने वाले नितुल यादव (25) का शव बरामद कर लिया गया है ।

उनके अनुसार, छह लोगों का एक दल दोपहर को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के फूलचट्टी में गंगा में नहाने गया था लेकिन अचानक जलस्तर बढने से यादव पानी में बहने लगा । उन्होंने बताया कि उसे गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया लेकिन इसके बाद वह लहरों में गुम हो गया।

Uttarakhand : यादव घूमने के लिए ऋषिकेश आये थे

सूचना प्राप्त होने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया ।

एसडीआरएफ के गोताखारों ने घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे नदी से यादव को खोज निकाला और तुरन्त अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।यादव घूमने के लिए ऋषिकेश आये थे ।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles