मेघालय-असम बॉर्डर पर हिंसा : उपद्रवियों ने जलाया असम फॉरेस्ट ऑफिस….दो वाहनों में आग लगाई

0
211
मेघालय-असम बॉर्डर पर हिंसा : उपद्रवियों ने जलाया असम फॉरेस्ट ऑफिस....दो वाहनों में आग लगाई

नई दिल्ली : मेघालय-असम बॉर्डर पर एक विवादित क्षेत्र में मंगलवार को फायरिंग में हुई 6 लोगों की मौत के बाद हिंसा बढ़ गई है। दरअसल मिली जानकरी के अनुसार मेघालय के ग्रामीणों के एक ग्रुप ने बुधवार को असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक फॉरेस्ट ऑफिस में कथित रूप से तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वहीं, मुक्रोह गांव और मेघालय की राजधानी शिलांग में भीड़ ने दो वाहनों को आग लगा दी।

अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि मंगलवार की रात असम के खेरोनी फॉरेस्ट रेंज के तहत अंतरराज्यीय सीमा से सटे एक फॉरेस्ट ऑफिस के सामने गांव वाले कथित तौर पर चाकू, रॉड और लाठियों से लैस होकर इकट्ठा हो गए। पहले भीड़ ने फॉरेस्ट ऑफिस में तोड़फोड़ की, फिर परिसर में रखे फर्नीचर, दस्तावेज और मोटरसाइकिल जैसी संपत्तियों को आग लगा दी।

Raipur: छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस तीन माह के बीच रहेगा रद्द..

सुरक्षाकर्मियों की एक टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण भाग गए। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने मुक्रोह गांव में लावारिस हालत में मिले असम सरकार के एक वाहन को आग लगा दी।

धमतरी : इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 25 एवं 26 नवम्बर को

मेघालय के खासी स्टूडेंट यूनियन ने मुक्रोह में फॉरेस्ट ऑफिस और असम सरकार के वाहन को आग लगाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि मेघालय में MDA व्यवस्था अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रही है। छात्र संघ के सदस्यों ने इलोंग सिविल अस्पताल में प्रदर्शन किया, जहां फायरिंग में मारे गए 6 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे। इस दौरान उन्होंने मांग की कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाए।

वहीँ शिलांग के झालूपारा इलाके में बुधवार को महावीर पार्क के पास SUV में आग लगा दी गई। मेघालय में असम से आए वाहनों पर हमलों की खबरों के बाद, असम पुलिस ने कार चालकों को पड़ोसी राज्य में नहीं जाने की सलाह दी। गुवाहाटी और कछार जिले सहित असम से मेघालय जाने वाले रास्तों पर पुलिस कर्मियों ने बैरिकेड्स लगा दिए। हालांकि, अभी तक बड़े वाहनों को नहीं रोका गया है। असम पुलिस का कहना है कि बदमाश निजी और छोटे वाहनों को निशाना बना रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

असम-मेघालय सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में मंगलवार को हिंसा हुई, जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ी से लदे एक ट्रक को असम के फॉरेस्ट गार्ड्स ने रोक दिया था। इसके बाद फायरिंग की गई और एक फॉरेस्ट गार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मेघालय सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं, जबकि असम पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here